देहरादून। भारत में निजी क्षेत्र की जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में से एक, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने सबसे ज्यादा सुविधाजनक और कस्टमाइज करने योग्य हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी दृ रिलायंस हेल्थ गेन को लॉन्च किया है। यह पॉलिसी ग्राहकों को अपनी जरूरत के अनुसार सुविधाओं का चयन करने और केवल चुनी गई सुविधाओं के लिए भुगतान करके अपनी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी तैयार करने का विकल्प प्रदान करती है। रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के साथ-साथ 3 योजनाओं – प्लस, पावर और प्राइम को पेश किया है ताकि, ग्राहक को अपनी जरूरतों के अनुरूप पॉलिसी तैयार करने में सहूलियत मिल सके। रिलायंस जनरल ने आज के जमाने के हर उम्र के ग्राहकों की विशेष और उभरती हुई जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से इस पॉलिसी को लॉन्च किया है। इस लॉन्च से बेहद उत्साहित, राकेश जैन, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, ने कहा, “महामारी के बाद लोगों के बीच हेल्थ इंश्योरेंस को अपनाने के विचार में तेजी आई है, तथा लोग उपचार की आधुनिक सुविधाओं और स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ती लागत के बारे में अधिक जागरूक हो गए हैं। लेकिन आज भी ज्यादातर ग्राहकों के लिए सही बीमा कवर चुनना एक बड़ी समस्या है। रिलायंस हेल्थ गेन पॉलिसी के माध्यम से हम ग्राहकों को चुनने का अधिकार देना चाहते हैं, ताकि वे अपनी जरूरत के हिसाब से अपना हेल्थ इंश्योरेंस डिजाइन कर सकें। हमें विश्वास है कि रिलायंस हेल्थ गेन पॉलिसी के विकल्प ग्राहकों को सशक्त बनाएंगे, और उन्हें अपनी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसियों पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी।