- कंपनी ने किया कैंपस सलेक्शन
देहरादून। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुजराड़ा में ओजेटी पार्टनर हुण्डई मोटर इण्डिया लिमिटेड ने मैकेनिक मोटर व्हीकल्स व्यवसाय में द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षिार्थियों के लिए ग्रेजुएशन डे का आयोजन किया। इस अवसर पर डीपीएम हुण्डई व बीएम हुण्डई देहरादून ने मैकेनिक मोटर व्हीकल्स व्यवसाय से 25 प्रशिक्षार्थियों का चयन कर उन्हें ऑफर लेटर प्रदान किया। ऑफर लेटर मिलने से प्रशिक्षार्थियों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य नीतिन कुमार शर्मा, डीपीएम हुण्डई के गु्रप हैड सुब्रमण्यम अय्यर, बीएम हुण्डई के ग्रुप हैड मो. राशिद, हुण्डई इण्डिया लिमिटेड से टैªनिंग मैनेजर चैतन्य डोभाल, एरिया मैनेजर आमिर ईमाम, दीपक धीमान, अभिषेक जुनेजा और मैकेनिक मोटर व्हीकल्स के अनुदेशक मदन नौटियाल एवं आनन्द प्रकाश चौहान उपस्थित रहे। इस दौरान संस्थान के प्रधानाचार्य नितिन कुमार से चयन होने पर छात्रों का मनोबल बढ़ाया साथ ही हुण्डई मोटर इण्डिया लिमिटेड का आभार जताया।