हिमानी बोहरा@ बेतालघाट।
गुरुवार को जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्बयाल के आदेशानुसार समाज कल्याण विभाग तथा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र हल्द्वानी नैनीताल द्वारा मिनी स्टेडियम बेतालघाट में शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में दिव्यांग जनों का वैक्सीनेशन साथ ही डीडीआरसी हल्द्वानी से आई टीम के द्वारा दिव्यांग जनों के यूडी आईडी कार्ड के लिए आवेदन पत्र भरे गए। साथ ही सहायक समाज कल्याण अधिकारी नवीन रावत के द्वारा दिव्यांग जनों को यूडी आईडी कार्ड के विषय में बताए गए तथा दिव्यांगजन कृत्रिम उपकरणों के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं इसकी जानकारी दी गई।
वहीं शिविर के दौरान 11 दिव्यांग जनों का टीकाकरण किया गया तथा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का एक टीकाकरण किया। साथ ही 14 यूडी आईडी कार्ड के लिए मौके पर ही आवेदन पत्र भरे गए । वहीं दो दिव्यांग पेंशन फॉर्म 10 वृद्धावस्था फॉर्म 4 विधवा पेंशन फॉर्म दो राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना फॉर्म दो परित्यक्त पेंशन फॉर्म 18 भौतिक सत्यापन एक ऋण आवेदन पत्र भरा गया और 25 बीपीएल कोड दिए गए।
इस दौरान शिविर के दौरान खंड विकास अधिकारी बेतालघाट सहायक समाज कल्याण अधिकारी नवीन रावत डॉक्टर धनंजया पुनेरा सुपरवाइजर एबी सती ग्राम विकास विभाग से कुमार गौरव डीडीआरसी हल्द्वानी से कुमारी वर्षा तथा लेखाकार अनिल धानक bhw,(anm) नेहा कांडपाल कनिष्ठ सहायक आलोक वर्मा उपस्थित रहे।