नई दिल्ली, सोने के भाव में कमी का सिलसिला जारी है, इसी क्रम में शुक्रवार के दिन सोने की मांग में कमजोरी देखने को मिली है। MCX पर शुक्रवार के दिन कारोबार की शुरुआत के समय सोना 47,513 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला। शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कारोबार शुरु होने पर अक्टूबर डिलिवरी का सोना 90 रुपये की गिरावट के साथ खुला। जिस कारण से सोने की कीमत 47,513 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई। हालांकि गुरुवार के दिन कारोबार के बंद होते समय मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना 47,603 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने की कीमत में 0.19 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान 13017 लॉट के लिए कारोबार किया गया।
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी शुक्रवार के दिन कारोबार के खुलने पर गिरावट देखने को मिली है। MCX पर कारोबार की शुरुआत में सितंबर डिलिवरी की चांदी 174 रुपये कम पर खुली। इससे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का भाव शुक्रवार के दिन 66,824 रुपये प्रति किलो से शुरु हुआ। वहीं गुरुवार के दिन MCX पर कारोबार बंद होने के समय पर चांदी का भाव 66,999 रुपये प्रति किलो था। इस दौरान 9710 लॉट के लिए कारोबार हुआ। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में शुक्रवार के दिन कोरोबार शुरु होने पर चांदी की कीमत में 0.26 प्रतिशत की कमी देखी गई।
वहीं अगर वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों की बात की जाय तो ब्लूमबर्ग ओमेक्स के अनुसार दिसंबर की डिलिवरी के सोने (कोमेक्स) का भाव हानि दर्शाता 1,801.30 U.S डॉलर प्रति औंस चल रहा है। वहीं मौजूदा समय में सोने का भाव 1,799.77 प्रति औंस चल रहा है। सोने के अलावा वैश्विक बाजार में ब्लूमबर्ग ओमेक्स के अनुसार सितंबर डिलिवरी के चांदी (कोमेक्स) का भाव हानि दर्शाता 25 डॉलर प्रति औंस चल रहा है।