CDO ने सुनीं जनशिकायतें, 66 शिकायतें हुईं दर्ज

देहरादून। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने ऋषिपर्णा सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जनमानस की समस्याएं सुनी आज 66 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें आपसी विवाद, मुआवजा राशि दिलवाने, भूमि सीमांकन, बरसाती पानी की निकासी, भरणपोषण,पेयजल समस्या, सिंचाई नहर मरम्मत, मंसदावाला में पुल के पास हो रहे अवैध खनन को रोकने, पार्क में सुरक्षा के दृष्टिगत पेड़ ो की लोपिंग की अनुमति देने, पड़ोसियों द्वारा सड़क पर वाहन खड़ा करने, आदि शिकायतें प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त एमडीडीए, विद्युत, नगर निगम आदि विभागों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने मसंदावाला में पुल के नीचे हो रहे अवैध खनन की शिकायत पर अधि0अभि0 प्रंतीयखण्ड एवं जिला खान अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम निनुस त्यूणी में दबगों द्वारा पेयजल लाईन उखाड़ने की शिकायत पर अधि0अभि0 जलसंस्थान को कार्यवाही के निर्देश दिए। सृष्टि विहार दीपनगर में पेयजल की बर्बादी की शिकायत पर अधि0अभि0 जल संस्थान को कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं सड़क पर वाहन खड़े किये जाने की शिकायत पर नगर निगम को कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, उपजिलाधिकारी सदर हरगिरी, उपजिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अधि0अभि0 विद्युत राकेश कुमार सहित एमडीडीए, पेयजल निगम, जल संस्थान, शिक्षा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *