भाजपा का हरीश रावत पर पलटवार, रोजगार  के आंकड़े सामने रख मांगा इस्तीफा

  • प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा, मुद्दाविहीन और नकारात्मक राजनीति कर रहा विपक्ष
  • सेवा चयन आयोग सेे 2017 से 2022 तक 17375 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी
  • कांग्रेस ने केंद्र व उतराखण्ड में सरकार अपने परिवार व भ्रष्टाचार के लिए चलाई

देहरादून। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि प्रदेश में विपक्ष मुद्दाविहीन और नकारात्मक राजनीति कर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता और राष्ट्रीय नेतृत्व केन्द्र और राज्य के पांच वर्ष के विकास कार्यों को लेकर वोट की अपील कर रहे हैं । भाजपा विकास के नाम पर जनता का विश्वास चाहती है। हरिद्वार रोड स्थित भाजपा के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जोशी ने उत्तराखण्ड में रोजगार देने के मुद्दे पर पूर्व सीएम हरीश रावत को घेरा। उन्होंने हरीश रावत के उस बयान पर कि अगर भाजपा उन 3200 युवाओं के नाम बता दे जिन्हें सरकारी नौकरियां मिली हैं तो वह राजनीति से त्याग पत्र दे देंगे के जवाब में भाजपा प्रवक्ता ने 17375 युवाओं को 2017 से2022 तक उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से सरकारी नौकरी देने के आंकड़े पेश कर हरदा का इस्तीफा मांगा। उन्होंने कहा कि यह आंकड़ों की पहली सूची है जो उन्होने हरीश रावत को भिजवाई है। ऐसी और सूची भी है। जोशी ने कहा कि क्या अब हरीश रावत इस्तीफा देंगे। जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा अपने वादों पर खरी उतरी है और आगे भी उतरेगी । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केन्द्र व उत्तराखण्ड में सरकार अपने परिवार व भ्रष्टाचार के लिए चलाई। उन्होंने कहा कि ताज्जुब होता है कि कांग्रेस का कोई बड़ा नेता भाजपा से सरकार और उसके कार्यों को लेकर सवाल करने का साहस करता है। उन्होंने कहा कि पांच साल में डबल इंजन की सरकार चली और उत्तराखण्ड में ऐतिहासिक विकास हुआ। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं में हिम्मत है तो एक चौपाल रखे और हर सवाल का आमने सामने बैठकर जवाब लें। उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठ की राजनीति कर रहे हैं। वह 8 चुनाव हारे और चार जीते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा तुष्टिकरण, ध्रूवीकरण, मुस्लिम विश्वविद्यालय पर कांग्रेस को जवाब देगी। जोशी ने कहा कि बहुसंख्यक समाज इसे सहन नहीं करेगा। उन्होेंने कहा कि भाजपा मातृ शक्ति को देवी का रूप मानती है जबकि कांग्रेस ने मातृ शक्ति और सैनिकों अपमान करती आई है। महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट देने की बात कहने वाली कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी ने उत्तराखण्ड में सिर्फ बेटी और बहु को टिकट देकर मातृ शक्ति का अपमान किया है जबकि भाजपा ने नगर पंचायत, नगर पालिकाओं और संगठन में महिलाओं को 33 प्रतिशत का प्रतिनिधत्व दिया है। उन्होंने कहा क हम जनता के सुझावों पर आधारित दृष्टि पत्र लेकर आ रहे है जो पार्टी का संकल्प पत्र और शिला पत्र होगा। भाजपा घोषणा पत्र किए वादे करने के लिए प्रतिबद्ध पार्टी है । इस लिए जनता के सुझाव पर गंभीरता से विचार कर इसे मंगलवार को पेश किया जाएगा। प्रेसवार्ता में प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, संजीव वर्मा व देवेन्द्र पाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *