मुख्यमंत्री धामी ने किया ब्रांड के नए शोरूम का उद्घाटन
हल्द्वानी। देश के प्रमुख आभूषण ब्रांडों में से एक कल्याण ज्वैलर्स ने आज उत्तराखंड राज्य के सबसे बड़े बाजारों में से एक हल्द्वानी में भी अपने कदम रख दिए हैं। ब्रांड ने हल्द्वानीखास, हल्द्वानी में अपना नया शोरूम लॉन्च करने का एलान किया। महाअष्टमी के पावन अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ब्रांड के नए शोरूम का उद्घाटन किया। उत्तराखंड राज्य में यह कंपनी का दूसरा शोरूम है। भोटिया पारो के पास हल्द्वानी खास में कल्याण ज्वैलर्स का बिल्कुल नया शोरूम, इस क्षेत्र में अपने रिटेल फुटप्रिंट और संचालन का विस्तार करने के लिए कंपनी की रणनीति का हिस्सा है, जिससे ग्राहकों को ब्रांड तक आसान पहुंच प्रदान की जा सके। इस शोरूम में कल्याण ज्वैलर्स के ज्वैलरी कलेक्शन की विस्तृत श्रृंखला के डिजाइन की व्यापक रेंज पेश की जाएगी, जिसे विश्व स्तरीय माहौल में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस शोरूम में ‘कल्याण स्पेशल गोल्ड बोर्ड रेट’ लागू होगी, जो बाजार में सबसे कम है और कंपनी के सभी शोरूमों में मानकीकृत है। इस तरह ग्राहकों के लिए एक निर्बाध और सेवा-समर्थित खरीदारी अनुभव सुनिश्चित किया जाता है। शोरूम की लॉन्चिंग के अवसर पर एक यूनिक प्रमोशन के तहत कल्याण ज्वैलर्स पर कम से कम 1 लाख रुपए की खरीदारी करने पर ग्राहकों को आधे खरीद मूल्य पर कोई भी मेकिंग चार्ज नहीं देना होगा। सीमित अवधि की यह पेशकश केवल हल्द्वानी शोरूम में मान्य है। नए शोरूम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हुए, कल्याण ज्वैलर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन ने कहा कि एक कंपनी के रूप में, हमने बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं और अपने ग्राहकों को खरीदारी का बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए एक शानदार और बेहतर ईकोसिस्टम बनाने की दिशा में बड़े कदम उठाए हैं। हमें उत्तराखंड में अपने दूसरे शोरूम का शुभारंभ करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। इस क्षेत्र में हमारा हालिया निवेश राज्य में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।