- समिट इंडिया ने नई दिल्ली में ‘इनोवेटिव इंडिया समिट – 2023’ के पहले संस्करण में देश के सर्वोच्च इनोवेटर्स के अवार्ड एक मंच पर
- भारत को ऊँचाई पर ले जाने में अपने योगदान के लिए भारत में वृद्धि केप्रणेताओं को सम्मानित किया
नई दिल्ली: भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने केमाननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी केउद्देश्य को आगे ले जाते हुए समिट इंडिया ने ‘इनोवेटिवइंडिया समिट – 2023’ के पहले संस्करण का आयोजन किया। इसकाउद्देश्य देश में सर्वोच्च वैचारिक नेतृत्वकर्ताओं को एक मंच पर लाना और भारत कीवृद्धि में उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करना था। इस शिखर सम्मेलन का आयोजननई दिल्ली में 16 मई, 2023 को कियागया।
विजय संपला, माननीय चेयरमैन, नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल्ड कास्ट इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘इनोवेशन राष्ट्रनिर्माण और भारत को आत्मनिर्भरबनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हमारे देश में जमीनी स्तर से लेकर हर स्तरपर अपार क्षमता है। हमारे स्कूल के बच्चों के पास अनेक वैश्विक मंच हैं, जो उनके इनोवेटिव विचारों को सम्मानित करते हैं; इसीतरह युवाओं ने भारत को स्टार्टअप्स के मामले में अमेरिका और चीन के बाद तीसरा सबसेबड़ा देश बना दिया है। यह न केवल देश को सशक्त बना रहा है, बल्किनौकरी के अवसरों का सृजन भी कर रहा है। समिट इंडिया जैसे संगठनों को इनोवेटिवइंडिया समिट 2023 जैसे मंच प्रदान करते हुए देखकर मुझे बहुतगर्व हो रहा है। मुझे लगता है कि हमें न केवल भारत में, बल्किपूरे विश्व में इसी तरह के अनेक कार्यक्रमों की जरूरत है, जोहमारे उद्यमियों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित कर सकें, जो भारत को दुनिया की सर्वोच्च आर्थिक महाशक्ति बनाने में महत्वपूर्णभूमिका निभा रहे हैं।
’’इनोवेटिव इंडिया समिट 2023 में अनेक प्रतिष्ठित वक्ताओं, जैसे प्रोफेसर श्रीधर श्रीवास्तव, ज्वाईंट डायरेक्टर,एनसीईआरटी; डॉ. बुद्धा चंद्रशेखर, चीफ को-ऑर्डिनेटिंग ऑफिसर, एआईसीटीई के साथ अनेकमंत्रालयों, दूतावासों, फेडरेशंस?कोऑपरेटिव सोसायटीज़, एनजीओ और स्टार्ट-अप्स केप्रतिनिधि शामिल थे। साथ ही विभिन्न देशों के कॉन्सुलेट जनरल जैसे हायती के माननीयकॉन्सुलेट जनरल, श्री संजीव ऐरेन; रिपब्लिकऑफ पलाउ के माननीय कॉन्सुल जनरल, श्री नीरज शर्मा; मॉन्टेनीग्रो के माननीय कॉन्सुल जनरल, डॉ. जैनिसदरबारी; तुवालू के माननीय कॉन्सुल जनरल, डॉ. दीपक जैन आदि भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।
इनोवेटिव इंडिया समिट 2023 की घोषणा के बारे में श्री श्याम जाजू, चेयरमैन समिट इंडिया और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीयउपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी के सक्षमनेतृत्व में भारत में चारों दिशाओं में विकास हो रहा है। मुझे लगता है कि उन सभीके योगदान को सम्मानित करना भी बहुत महत्वपूर्ण है, जो भारतके विकास की कहानी में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। इनोवेटिव इंडिया समिट 2023 इसी का एक प्रयास है। इस पुरस्कारों से न केवल सभी उपलब्धिकर्ताओं कोप्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि उन्हें दुनिया के सामने अपने कामका प्रदर्शन करने का एक मंच भी मिलेगा। मैं सभी विजेताओं को बधाई देता हूँ औरहमारे देश को इनोवेशन का पॉवरहाउस बनाने के लिए उनकी सराहना करता हूँ। मुझे उम्मीदहै कि भविष्य के शिखर सम्मेलनों में इन पुरस्कारों के लिए प्रतिभागियों की संख्याकई गुना बढ़ जाएगी।’’
महेश वर्मा, सेक्रेटरी जनरल, समिट इंडिया ने कहा, ‘‘आज हमें पूरे विश्व के इनोवेटर्स देखने को मिले।इससे साबित होता है कि पूरे विश्व में ऐसे बहुमुखी भारतीयों की कोई कमी नहीं,जो हमारे देश को 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर कीअर्थव्यवस्था बनाने की ओर माननीय प्रधानमंत्री जी का अनुकरण कर रहे हैं। एक ही मंचपर सभी के लिए अपना आभार व्यक्त करना बहुत मुश्किल है, इसलिएहम देश के विभिन्न हिस्सों में और विदेशों में अपनी पहुँच का विस्तार करने के लिएइनोवेटिव इंडिया समिट के और ज्यादा संस्करणों का आयोजन करेंगे। समिट इंडिया कीपूरी टीम भारत में वृद्धि के इन प्रणेताओं का चयन करने के लिए पूरी तत्परता से कामकिया है। इस अभियान के पीछे जुड़े लोगों की विश्वसनीयता के कारण ही आज इतनी बड़ीसंख्या में लोगों ने इसमें हिस्सा लिया।’’
कुंवरविक्रम सिंह, को-चेयरमैन समिट इंडिया ने पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम आज पूरे देश के उद्यमियों द्वारा इन शानदारइनोवेशंस को सम्मानित करके बहुत उत्साहित हैं। इनोवेटिव इंडिया समिट विभिन्नइनोवेटर्स को एक ही छत के नीचे लाती रहेगी, जो समाज मेंमुख्य चुनौतियों को हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, और यहाँ उनके योगदान को सम्मानित करके उन्हें प्रोत्साहित किया जातारहेगा।’’
शिल्पापुरी, सीईओ, समिट इंडिया ने कहा, ‘‘हम इन पुरस्कारों के लिए सैकड़ों इनोवेटर्स कीप्रतिभागिता देखकर गौरवान्वित हैं। हमारा चयन का कार्यक्रम कुछ महीने पहले शुरूकिया गया, जब हम भारत में हर प्रतिभागी से मिले। इसके बादहमारे ज्यूरी सदस्यों ने 29 इनोवेटिव उद्यमों को विजेताओं केरूप में चुना। इस पूरी प्रक्रिया में हमें यह समझ में आया कि हमारे देश में हजारोंउद्यमी हैं, जो अपने इनोवेटिव बिज़नेस आईडियाज़ के साथ अद्भुतकाम कर रहे हैं। ये मुख्यतः टियर 3 शहरों में हैं, और इसलिए हम अपनी पहुँच को भारत के ग्रामीण हिस्सों में ले जाने की योजनाबना रहे हैं। मैं इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अपने प्रतिष्ठित मेहमानोंके प्रति भी आभार व्यक्त करती हूँ।
’’कुल मिलाकर 29 उद्यमों के प्रतिनिधियों को 9 श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए गए