देहरादून। आईसीआईसीआई बैंक ने देहरादून के बल्लूपुर में एक नई शाखा शुरू की है। शहर में बैंक की यह 16वीं शाखा है। ग्राहकों को नकद जमा और निकासी सेवाएं प्रदान करने के लिए शाखा में एक एटीएम सह कैश रिसाइकलर मशीन (सीआरएम) है। मशीन चौबीसों घंटे उपलब्ध है।
उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल ने शाखा का उद्घाटन किया। श्री जितेंद्र कुमार सोनकर, अपर सचिव एवं निदेशक, युवा कल्याण एवं खेल, देहरादून तथा श्रीमती सविता कपूर, विधायक, देहरादून (छावनी) भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस शाखा में ग्राहकों को कार्ड सेवाओं के साथ बचत और चालू खातों, सावधि और आवर्ती जमा, ऑटो ऋण, स्वर्ण ऋण और व्यक्तिगत ऋण सहित खातों, जमा और ऋण संबंधी सुविधाओं की पूरी रेंज उपलब्ध कराई जाती है। शाखा ग्राहकों को लॉकर सुविधा भी प्रदान करती है। यह सोमवार से शुक्रवार और महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को सुबह 9रू30 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक संचालित होती है। इसके अतिरिक्त, शाखा महीने के प्रत्येक तीसरे शुक्रवार को बैंकिंग और वित्त, डिजिटल बैंकिंग और साइबर सुरक्षा के बारे में वित्तीय साक्षरता का प्रचार करने के लिए कार्यक्रम भी आयोजित करेगी। उत्तराखंड में बैंक की 41 शाखाओं और 93 एटीएम का नेटवर्क है। आईसीआईसीआई बैंक शाखाओं, एटीएम, कॉल सेंटरों, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के मल्टी-चौनल डिलीवरी नेटवर्क के माध्यम से अपने बड़े ग्राहक आधार की सेवा करता है।