देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून राजपुर रोड़ में उत्तराखंड के प्रथम मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के स्टोर का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शोरूम के चेयरमैन एमपी अहमद को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। देश की एक सबसे बड़ी गोल्ड एवं डायमंड रिटेल चैन, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स उत्तराखंड का यह प्रथम स्टोर है। शोरूम की लॉन्चिंग पर टिप्पणी करते हुए मलाबार ग्रुप के अध्यक्ष एम पी अहमद ने कहा, “हम सहर्ष उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मलाबार गोल्ड एंड डायमंड की विरासत फिर से पेश करते हैं. उन्होंने आर्थिक और औद्योगिक विकास की दृष्टि से विकसित होने के लिए देहरादून शहर की प्रशंसा की. शोरूम हमें उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा बनने की अनुमति देता है. हमारी विशिष्ट दस्तकारी, गुणवत्ता, पारदर्शिता, ग्राहक संतुष्टि और विशिष्ट ज्वेलरी खरीदी अनुभव के साथ हम देहरादून के ग्राहकों की सेवा करने के लिए रोमांचित है.