अल्मोड़ा। सड़क दुर्घटना में बृहस्पतिवार की सुबह एक कार के खाई में गिर जाने से कार चालक शिक्षक व सात बच्चे घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाया और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जिसमें से एक बच्चे की गम्भीर हालत होने पर उसे आईसीयू मेें भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की सुबह कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस को सूचना मिली कि टाटिक रोड अल्मोड़ा के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी है। जिसमें एक शिक्षक सहित सात बच्चे मौजूद है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाया और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां एक बच्चे की हालत गम्भीर होने पर उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। दुर्घटना के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरूण कुमार ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विघालय मैथानी के अध्यापक प्रकाश चंद जोशी अपनी निजी कार से स्कूल के सात बच्चों पीयूष पलानी, दक्ष नैनवाल, मंयक पाली, दीपांशु आर्य, आयुष आर्य, नेहा आर्य व लीला आर्य को खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खैरदा पौधार गांव ले जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार टाटिक के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। जिससे वाहन में सवार बच्चे और कार चालक शिक्षक घायल हुए है। जिनको अस्पताल पहुंचाया गया है।