आगरा। ताजमहल का दीदार करने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। ताजमहल घूमने जाने वाले लोगों को बिना टिकट एंट्री मिलने जा रही है। विश्व धरोहर सप्ताह के अंतर्गत 19 से 25 नवंबर तक आगरा के ताजमहल में प्रवेश के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा। ताजमहल ही नहीं, आगरा के विभिन्न संरक्षित स्मारकों में भी निशुल्क प्रवेश मिलेगा। इन दिनों में कई आयोजन किए जाएंगे, जिसमें सभी संरक्षित स्मारकों का संरक्षण करने के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। धरोहर सप्ताह के पहले दिन 19 नवंबर को सभी स्मारकों में निशुल्क प्रवेश रखा गया है। पुरातत्व विभाग ने फतेहपुर सीकरी स्मारक पर चित्रकला प्रतियोगिता और प्रदर्शनी का उद्घाटन कर इसकी शुरुआत करने की सोची है। जानकारी के मुताबिक पुरातत्व विभाग द्वारा विश्व धरोहर सप्ताह की शुरुआत आगरा के फतेहपुर सीकरी स्मारक से की जाएगी। इस दौरान स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता होगी, जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। हालांकि 19 नवंबर को अगर आप ताज का दीदार करना चाहते हैं, तो उससे बचना बेहतर विकल्प होगा। इस दिन रविवार है और एंट्री भी फ्री है, ऐसे में भारी भीड़ के आने की संभावना है। इस दिन विश्व धरोहर सप्ताह की भी शुरुआत हो रही है।