रुद्रपुर। उधम सिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत होने का मामला सामने आया है, जबकि एक युवक बाल-बाल बचा है। घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। युवकों की पहचान मिक्कू कक्कड़ उर्फ तपस्वी निवासी आदर्श कॉलोनी वार्ड नंबर 13 रुद्रपुर और रोहित मिर्धा निवासी डिबडिबा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक कल देर रात डायल 112 पर सूचना मिली की दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद किच्छा कोतवाली पुलिस और थाना पुलभट्टा की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी। वहीं देर रात गोला नदी पर बने पुल के पास दोनों युवकों के शव बरामद हुए। पुलिस को सूचना देने वाले योगेश मेनाली ने बताया कि वह रोहित की बाइक से रोहित के रिश्तेदार की शादी में सितारगंज जा रहे थे। इस दौरान वह गोल नदी पर बने रेलवे के पुल पर बाइक खड़ी कर चले गए। इसी बीच किच्छा की ओर से ट्रेन आ गई, जब तक वह संभल पाते तब तक मिक्कू और रोहित ट्रैन की चपेट में आ गए थे, जबकि वह हादसे का शिकार होते-होते बचा। एसओ कमलेश भट्ट ने बताया कि घटना कल देर रात्रि गौला नदी पर बने पुल के पास की है। जिसमें दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है, जबकि एक युवक बाल बाल बच गया है। उन्होंने बताया कि दोनों शवों का पीएम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।