देहरादून। ब्रिटिश ऑटोमोबाइल ब्रांड एमजी मोटर इंडिया ने कोमेट ईवी-तीन वेरिएन्ट्स के साथ देहरादून में दिसंबर फेस्टिवल ड्राइव का आयोजन किया। पत्रकारों से बातचीत में एमजी के ग्रुप ट्रेनर अनूप ने बताया कि स्मार्ट इलेक्ट्रिक कार एमजी कोमेट ईवी भारत में अरबन मोबिलिटी के नए दौर की शुरूआत करेगी। जीएसईवी प्योर इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आधारित कोमेट स्लीक और रूमी डिजाइन के साथ आती है जो शहर में परिवहन का सहज एवं तनाव मुक्त अनुभव प्रदान करती है। कोमेट ईवी एमजी मोटर इंडिया का दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन है जो स्टाइल, टेक्नोलॉजी और स्थायित्व का बेहतरीन संयोजन है, साथ ही अपने बेजोड़ सुरक्षा फीचर्स के साथ ड्राइव को पूरी तरह से सुरक्षित बनाता है। यह वेरिएन्ट शानदार स्टाइल के साथ आता है और उपभोक्ता ऐड-ऑन्स, एक्सेसरीज एवं फंकी बॉडी रैप्स और कूल स्टिकर्स की व्यापक रेंज के साथ इसे अपना पर्सनल स्टेटमेन्ट बना सकते हैं। कोमेट ईवी का पेस वेरिएन्ट 7.89 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है। वहीं प्ले और प्लश वेरिएन्ट क्रमशः 9.28 लाख और 9.98 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत पर उपलब्ध हैं। एमजी मोटर इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव गुप्ता ने बताया कि कोमेट एक वाहन से कहीं बढ़कर है?, यह शहर के भारी ट्रैफिक के बीच परिवहन का सुरक्षित एवं आरामदायक समाधान है। इसके तीन वेरिएन्ट्स उपभोक्ताओं को मन की शांति देते हैं।
यह कस्टमाइजिंग के कई विकल्पों के साथ आती है जिनके साथ आप कोमेट ईवी को अपना खुद का स्टाइल स्टेटमेन्ट बना सकते हैं, तो यह पहियों पर दौड़ने वाला आपका अपना गैजेट होगा। कोमेट ईवी स्पेशल एमजी ई-शील्ड के साथ आती है, यह सोच समझ कर डिजाइन किया गया पैकेज है जिसमें मरम्मत और सर्विस की लागत भी कवर की जाती है। 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी, 3 सालों के लिए रोड साईड असिस्टेन्स, 3 फी लेबर सर्विसेज- पहली 3 शेड्यूल्ड सर्विसेज, आईपी67 रेटिंग और प्रिज्मेटिक सैल्स के साथ 17.3 केडब्ल्यूएच लिथियम-आयन बैटरी, जो 8 साल या 1 लाख 20 हजार किलोमीटर की वारंटी के साथ आती है। इसके अलावा एमजी कोमेट ईवी के मालिक सोच समझ कर डिजाइन किए गए 80 एक्सटेंटेड वारंटी एवं सर्विस पैकेजेज में से अपनी पसंद का पैकेज चुन सकते है।