देहरादून। उत्तराखंड में रविवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज फिर बदल गया है। देहरादून समेत आसपास के इलाकों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है। साथ ही पहाड़ी इलाकों में जिला प्रशासन को सतर्कता बरतने की सलाह दी है। पहाड़ों में पहले ही कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण सड़कों पर आवाजाही प्रभावित है और सफर खतरनाक बना हुआ है
राजधानी देहरादून में आज सुबह से ही अंधेरा छाया हुआ था और 9 बजे के बाद मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया है। जिससे जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हाेनी शुरू हो गई है।