- उद्यमिता कौशल पर ध्यान केंद्रित करते हुए डेयर ड्रीम एंड डू पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
देहरादून। हिमगिरी ज़ी यूनिवर्सिटी एंटरप्रेन्योरशिप एंड इनक्यूबेशन सेंटर ने छात्रों और संकाय सदस्यों के भीतर उद्यमिता कौशल पर ध्यान केंद्रित करते हुए डेयर ड्रीम एंड डू पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। विश्वविद्यालय के छात्रों और संकाय सदस्यों को संबोधित करने के लिए जाने-माने अतिथि वहां आए थे, जिनमें सुश्री अर्चना यादव कपूर ओनर वेदांता आई ए एस, श्री रविंदर आनंद पूर्व राज्यमंत्री एवं कृषि उद्यमी , सुश्री प्रिया गुलाटी डायरेक्टर बैगइट कंसलिंग ग्रुप एवं फाउंडर तेजस्वनी ग्रुप , सुश्री रूपा सोनी ओनर सोल फिट क्लाउड किचन शामिल थे । हिमगिरी ज़ी विश्वविद्यालय के उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ में शामिल सदस्यों में प्रोफेसर डॉ. नागेंद्र पाराशर, माननीय कुलपति हिमगिरी ज़ी विश्वविद्यालय, प्रोफेसर डॉ. अम्पू हरिकृष्णन रजिस्ट्रार, प्रोफेसर डॉ. मनीष शर्मा, प्रोफेसर डॉ. शामिल थे। .शरद पांडे प्रोफेसर डॉ. शुभोध चौधरी, प्रोफेसर डॉ. मीनाक्षी वर्मा, प्रोफेसर डॉ. दीपक नंदा, श्री योगेश नंदा (प्रमुख उद्यमिता विकास सेल), डॉ. अमित कुमार, डॉ. वीना हड्डा, डॉ. विवेक डी. सिंह, डॉ. .गरिमा सिंह, श्री.अनूप सेमवाल, सुश्री.नेहा थपलियाल, सुश्री.निधि चौधरी, डॉ.आशुतोष, सुश्री.सिमरन राठौड़, सुश्री.नीतू चौहान ने अपने ज्ञान और प्रयासों से यह सुनिश्चित किया कि छात्र उद्यमिता के नए युग के बारे में जागरूक हों। हम हिमगिरी ज़ी यूनिवर्सिटी में युवा भारत में विश्वास करते हैं जहां हर दिन नए विचार और युवा उद्यमी पैदा होते हैं।