देहरादून। पहाड़ परिवर्तन समिति ने रविवार को देहरादून मसूरी 4 लेन रोड़ चौड़ीकरण के नाम पर होने वाले 2200 पेड़ों के कटान के आदेश के विरोध में खलिंगा मेमोरियल पर तमाम अन्य संगठनों के साथ मिल कर प्रदर्शन किया। समिति के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी उमेश कुमार की आरे से कोविड काल में ऑक्सीजन की आवश्यकता याद दिलाा, पेड़ों की अहमियत बताई गई व कहा गया कि पर्यावरण व लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर विकास की राह पर चलना संभव नहीं है। समिति की राष्ट्रीय संयोजक सोनिया की ओर से सरकार से सवाल किया गया कि यदि सरकार की ओर से 2200 पेड़ कटवाए जाते है तो इसके बदले में सरकार की ओर से अन्य किस स्थान पर व कितने वृ़क्षों का रोपण किया जाएगा व बताया गया कि यदि जल्द ही उचित फैसला नहीं लिया जाता है तो हम तमाम संगठन मुख्यमंत्री से मिलकर इस सम्बंध में वार्ता कर अन्य विकल्पों की और सोचने को प्रेरित करेंगे।