नई दिल्ली। राज्यसभा में आज विपक्षी दलों के सदस्यों ने जासूसी कांड और किसानों की समस्याओं को लेकर भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी ।
सभापति एम वेंकैया नायडू के शून्यकाल की घोषणा किये जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा शुरु किया। इन दोनों दलों के सदस्य शोरगुल करतेे हुए सदन के बीच में आ गये । शोरगुल के दौरान विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कुछ कहना चाहा जिसे नहीं सुना जा सका।
श्री नायडू ने कहा कि शून्यकाल के दौरान 16 मुद्दे सवीकृत हैं जिसे सदन में उठाया जाना है। इसके अलावा विशेष उल्लेख भी है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, कोविड, छात्रों और किसानों की समस्याओं पर चर्चा किये जाने की जरुरत है। इसके अलावा कावेरी जल मुद्दा भी उठाया जाना है ।
उन्होंने कहा कि हम असहाय होते जा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।