रुद्रप्रयाग। केदारनाथ में एक यात्री की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मुंबई महाराष्ट्र के तरवाड़ी निवासी हर्षद अमृत राठौड़ पुत्र अहन राठौड़ उम्र 27 वर्ष अपने परिजनों के साथ केदारनाथ यात्र पर आया था। केदारनाथ पहुंचने पर उसकी अचानक से तबियत खराब हो गई, जिसके बाद परिजनों की मदद से उसे सिक्स सिग्मा के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।केदारनाथ में मुंबई के यात्री की हार्ट अटैक से मौत।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवाल ने बताया कि शव हेलीकाप्टर से गुप्तकाशी लाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के साथ उसके परिजन भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि यात्र शुरू होने के बाद से अब तक यह पहली मौत है।