ऋषिकेश। नगर क्षेत्र में कोतवाली पुलिस ने बाहरी राज्यों से आकर बसने वाले लोगों के सत्यापन को लेकर अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 350 लोगों का सत्यापन किया। जबकि, 15 लोगों का सत्यापन कराए बगैर उन्हें किराए पर रखने को लेकर मकान मालिकों का चालान भी किया। कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि लापरवाही पर 15 मकान मालिकों का डेढ़ लाख रुपए का चालान किया गया है। बताया कि प्रत्येक पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बताया कि यह पूरा अभियान एसएसपी के निर्देश पर चलाए गया। इसका उद्देश्य पहचान छुपाकर ऋषिकेश क्षेत्र में रहने वाले अज्ञात लोगों की धरपकड़ करना था। सत्यापन को लेकर स्थानीय लोगों को जागरूक भी किया गया। उन्हें यह चेतावनी जारी की गई कि बिना सत्यापन के किसी भी व्यक्ति को किराए पर मकान दिया, तो संबंधित के खिलाफ न सिर्फ जुर्माना होगा, बल्कि कानूनी कार्रवाई को भी अमल में लाया जाएगा।