देहरादून। यूथ कांग्रेस द्वारा प्रवक्ताओं के चयन के लिए राष्ट्रीय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता यंग इंडिया के बोल कराई जा रही हैं। प्रदेश प्रवक्ता आरुषि सुंद्रियाल ने किया देहरादून में प्रतियोगिता के पहले चरण का आयोजन, उन्होंने बताया कि पिछले लगभग 1 महीने से चल रहे थे ऑनलाइन इंटरव्यू। सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने किए आवेदन जिसमें से चुने गए प्रत्याशियों को 17 अक्टूबर को देहरादून के कांग्रेस भवन में भाषण प्रतियोगिता मैं बुलाया गया। कार्यक्रम में विजेता रहे। जिले के 5 प्रत्याशियों को यूथ कांग्रेस में जिला प्रवक्ता का दायित्व सौंपा गया। सभी जिलों से विजेता अमनदीप बत्रा, अमोल श्रीवास्तव, रविंद्र सिंह रैना, अविनाश मणि, रिया राणा एवं अनिरुद्ध यादव प्रतियोगिता में भाग लेंगे जिसके बाद राष्ट्र में भी यंग इंडिया के बोल प्रतियोगिता कराई जाएगी। प्रतियोगिता मैं निष्पक्ष चयन के लिए दून यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ राहुल वर्मा जी, कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉक्टर आर. पी. रतूड़ी जी एवं पूर्व पी. डब्ल्यू. डी. के इंजीनियर कृपाल सिंह जी निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार एवं लालचंद शर्मा जी रहे। कार्यक्रम के दौरान यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया, प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप चमोली, जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, इत्यादि अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।