सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत

विकासनगर। चकराता से विकासनगर की ओर आ रहा यात्रियों से भरी यूटिलिटी वैन बायला गांव के पास गहरी खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में वाहन सवार 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, घटना के सूचना पाकर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। जिसके बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। वहीं, हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएमओ ने ट्वीट करते हुए लिखा उत्तराखंड के चकराता में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। सरकार और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। वहीं, दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने भी घटना पर दुख जताया है। अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा उत्तराखंड के चकराता में गाड़ी के खाई में गिरने से जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, मैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दे। प्रदेश सरकार घायलों को हर संभव मदद एवं उपचार देने में लगी है। घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करता हूंश्।कैसे हुआ हादसारू जानकारी के मुताबिक, चकराता के बायला गांव से विकासनगर की ओर जा रहा एक यात्री वाहन सुबह करीब 10 बजे बायला-पिंगुवा मार्ग पर गांव से आगे बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में करीब 15 लोग सवार थे, जिनमें से 13 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि, दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर एसडीआरएफ व थाना चकराता पुलिस व तहसील प्रशासन पहुंचा ग्रामीणों की मदद से शवों को खाई से बाहर निकाला। 11 मृतक बायला के बताए जा रहे हैं जबकि एक मृतक चकराता के मलेथा गांव व दूसरा मृतक खडकाह तहसील सिलाई जिला सिरमौर हिमाचल का बताया जा रहा है। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम के एचसी योगेंद्र भंडारी ने बताया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो 13 लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी और 2 लोग घायल थे। रेस्क्यू टीम ने 13 शवों को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य सड़क तक पहुंचाया है। साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

मृतकों के नाम-
ईशा चौहान (18 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकरातारेखा चौहान (30 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकरातातानिया (11 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकरातामातवर सिंह(48 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराताकाजल (15 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराताजयपाल (40 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकरातासाधूराम (60 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराताअंजलि (13 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकरातादान सिंह (60 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकरातारतन सिंह (50 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकरातानरेंद्र सिंह (35 वर्षीय), निवासी बायला गांव, चकराताजीतूराम (34 वर्षीय), निवासी- मलेथा गांव, चकराताहरिराम (52 वर्षीय), निवासी- खंडकाह गांव, जिला सिरमौर हिमाचल
घायलों के नाम-
रितिक (6 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकरातागजेंद्र तोमर (29 वर्षीय), निवासी- पिंगुवा गांव, चकराता
वहीं, चकराता में बुल्हाड़-बायला मार्ग पर हुए इस सड़क हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करके शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है कि ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। साथ ही सीएम धामी ने इस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *