- बसपा अपने दम पर लड़ेंगी सभी सीटों पर चुनावः प्रभारी
- शहजाद, रविन्द्र, आदित्य, दर्शनलाल व सैनी का टिकट किया पक्का
- सड़क, सुरक्षा, शिक्षा, रोजगार, विकास के मुद्दे पर उतेरेंगे मैदान परः राईन
देहरादून। बहुजन समाज पार्टी ने आगामी चुनाव 2022 के लिए अभी से अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है। प्रथम चरण में पार्टी ने हरिद्वार जनपद की पांच विधानसभा सीटों के प्रभारियों की घोषणा की है। यहीं प्रभारी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे। मंगलवार को प्रेसक्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उत्तराखण्ड व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमशुद्दीन राईन ने कहा कि बसपा सड़क,शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व विकास के मुद्दे पर चुनाव मैदान में उतेरेंगी। उन्होंने एक सवाल के जबाव में कहा कि उत्तराखण्ड व यूपी में बसपा किसी से भी गठबंधन नहीं कर रही अकेले अपने दम पर उत्तराखण्ड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने बार-बार सीएम बदलने को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला बोला, साथ ही ये भी कहा कि बसपा सोशल इंजिनियरिंग के फार्मूले के तहत सभी वर्गों को टिकट देगी, जो बसपा के जीत का आधार बनेगी। पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद शहजाद को कलियर की बजाय लक्सर, कलियर से सुरेंद्र सैनी, खानपुर से चौधरी रविंदर सिंह पनियाला, सुरक्षित विधानसभा झबरेड़ा से पूर्व विधायक हरिदास के बेटे आदित्य व हरिद्वार ग्रामीण से पूर्व प्रत्याशी रहे मुकर्रम के स्थान पर पूर्व राज्य मंत्री डॉ. दर्शनलाल शर्मा को प्रभारी बनाया गया। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी डॉ. मेघराज सिंह जरावरे, नरेश गौतम, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह, प्रदेश उपाध्याक्ष हाजी मोहम्मद शहजाद, चौधरी रविन्द्र पनियाला, सुरेंद्र सैनी, डॉ. दर्शनलाल शर्मा, आदित्य, जिला अध्यक्ष सत्यपाल, सतेंद्र चोपड़ा, रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।
इस बार लक्सर से भाग्य आजमाएगे पूर्व विधायक
देहरादून। बहुजन समाज पार्टी ने मंगलवार को विधिवत हरिद्वार जनपद के 5 विधानसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है इस बार पूर्व बसपा विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तराखंड हाजी मोहम्मद शहजाद को कलियर की बजाय लक्सर विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है। पूर्व विधायक हाजी शहजाद बसपा के मजबूत जनाधार वाले कद्दावर नेताओं में शुमार हैं। खासकर मुस्लिम समाज के बड़े मजबूत जनाधार वाले सियासी खिलाड़ी है। इस बार बसपा ने हाजी मोहम्मद शहजाद को पिरान कलियर विधानसभा की बजाय लक्सर विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया है। लक्सर विधानसभा हरिद्वार जनपद की सबसे छोटी विधानसभा है। यहां करीब 25000 दलित मतदाता है तो करीब 35000 मुस्लिम समाज के वोट हैं। वही शहजाद कि हर वर्ग में मजबूत पकड़ है। बसपा ने सभी सियासी समीकरण जोड़-तोड़ कर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। वही खानपुर विधानसभा में भी बसपा ने गुर्जर समाज के चौधरी रविंद्र सिंह पनियाला को दलित-मुस्लिम-गुर्जर गठजोड़ के सहारे चुनाव में उतारा है। पनियाला भी बसपा के मजबूत प्रत्याशी हैं। झबरेड़ा पर भी पूर्व बसपा विधायक हरिदास के पुत्र चुनाव लड़ेगा। इसके अलावा पिरान कलियर विधानसभा पर बसपा ने इस बार सैनी समाज के नए चेहरे को उम्मीदवार घोषित किया है। हरिद्वार ग्रामीण से नये चेहरे डॉ. दर्शन लाल को टिकट दिया गया है। फिलहाल हरिद्वार जनपद में बसपा नेताओं ने उम्मीदवारों के वजूद व सियासी समीकरण को समझ कर ही प्रत्याशी बनाया है।