देहरादून। अविरल क्लासेज ने संस्थान के मेधावियों को बुधवार को सर्वेऑफ इंडिया ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मानित किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा एवं खेलमंत्री अरविन्द पाण्डे, एमबीबीएस, एमएस डॉ. संदीप आहुजा, आईपीएस, एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह तथा निदेशक जिनुडे क्लासेस प्रशांत शर्मा ने मेधावियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने कहा कि डॉक्टर, इंजीनियर, नेता, विधायक बनना आसान है। आज के फास्ट जीवन में इंसान बनना मुश्किल है। अगर कोई इंसान बनने में सफल हो गया तो वह डॉक्टर भी बन सकता है, इंजीनियर भी और नेता व विधायक भी। उन्होंने कहा कि बदलाव हमेशा गरीब के बच्चे ही लाए है। इसलिए किसी भी हालत में हार नहीं माननी चाहिए हमेशा परिश्रम करते रहना चाहिए जब तक की सफलता न मिल जाए। वर्ष 2021 के जेईई व मेडिकल परीक्षा नीट के मेधावियोंको नकद पुरस्कार, अन्य आकर्षक पुरस्कार एवं प्रशस्तिपत्र दिये गये। अविरल क्लासेस के निदेशक डी.के.मिश्रा ने बताया कि संस्थान विगत सात वर्षों से मेडिकल व इंजीनियरिंग में बेहतर परिणाम व राज्य के टॉपर्स दे रहा है। इस अवसर पर अविरल क्लासेस के शिक्षक पवन अग्रवाल, गगन बिष्ट, पंकज शर्मा, शाहनवाज, जे.पी. साहू, जयंत दूबे, एड मिनविभाग के प्रवीन पंवार, कपिल गोयल, राहुल जोशी, आईटीविभाग के बिपिन कुमार आदि उपस्थित रहे।