देहरादून ।दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को कोरोना हो गया है । जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। केजरीवाल ने पिछले कुछ दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से कोविड जांच कराने और खुद को आइसोलेट करने की अपील की है। केजरीवाल बीते दिवस देहरादून आए थे और पार्टी नेताओं लपदाधिकारियों और अन्य लोगों से मिलने के अलावा ,उन्होंने परेड ग्राउंड में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित किया था । केजरीवाल की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पंजाब, चंडीगढ़ और देहरादून में हड़कंप मच गया है ,जहां वह चुनाव प्रचार के लिए गए, कार्यक्रमों में शामिल हुए और जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान केजरीवाल सैकड़ों लोगों के संपर्क में आए। देहरादून में भी दौरे के दौरान कई पार्टी नेता उनके क्लोज कांटेक्ट में रहे।
देहरादून से जाने के बाद उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।हालांकि केजरीवाल को कोरोना के हल्के लक्षण है ।उन्होंने खुद को आइसलेट कर लिया है। केजरीवाल ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी खुद ट्वीट करके दी ,जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने अपनी कोविड जांच कराई है जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।मुझे कोरोना के हल्के लक्षण है ।सावधानीवश मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है ।उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और खुद को आइसोलेट कर ले।