देहरादून। उत्तराखड में कोरोना संक्रमण लगातार अपना दायरा बढ़ा रहा है। नए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। उत्तराखड में रविवार को 2682 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं राहत देने वाली बात यह रही कि कोरोना से आज कोई मौत नहीं हुई है। अब तक कुल 7440 मरीजों की मौतें हो चुकी है। प्रदेश में 328 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिलाकर अब तक 337865 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। नए मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी से प्रदेश में 17223 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर गिर कर 91.33 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर बढ़कर 13.71 प्रतिशत पहुंच गई है।
हर दिन की तरह रविवार को भी एक बार फिर देहरादून जनपद में सबसे ज्यादा 1331 संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 351, नैनीताल में 188, ऊधमसिंह नगर में 281, पौड़ी में 159, अल्मोड़ा में 74, टिहरी में 79, पिथौरागढ़ में 69, बागेश्वर में 71, चमोली में 35, रुद्रप्रयाग में 13 और उत्तरकाशी जिले में 31 संक्रमित मिले हैं। वहीं चम्पावत जनपद में कोई केस नहीं मिला है।
उत्तराखण्ड में 20304 लोगों को दिया गया सुरक्षा कवच
देहरादून। उत्तराखड में रविवार को 20304 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। अब तक 8334118 को सिंगल डोज दी जा चुकी है। जबकि 6721152 को दोनों डोज लग चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग में अब तक 7674457 को सिंगल डोज और 6423304 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। प्रदेश में 15 से 17 आयु वर्ग में रविवार को 17488 युवाओं का वैक्सीनेशन हुआ। प्रदेश में इस आयु वर्ग में अब तक 351081 को टीका लग चुका है। युवाओं को कोरोना से सुरक्षित करने के लिए लगातार वैक्सीनेशन लगाकर सुरक्षा कवच दिया जा रहा है। 18 से 44 आयु वर्ग में भी टीकाकरण अभियान लगातार चल रहा है। जल्द से जल्द टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य है। इस आयु वर्ग में अब तक 7674457 को पहली और 6423304 को दोनों डोज दी जा चुकी है। प्रदेश में 120559 हैल्थ केयर वर्कर को सिंगल और 116114 को दोनों डोज दी जा चुकी है जबकि 188021 फ्रंटलाईन वर्कर को पहली और 181734 को दोनों डोज दी जा चुकी है। रविवार को प्रदेश में 2816 को बूस्टर डोज दी गई। अब तक प्रदेश में 84089 को कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज दी जा चुकी है।