वाचस्पति रयाल@नरेंद्रनगर
कांग्रेस के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष कैप्टन बलबीर सिंह नेगी द्वारा रिटायर्ड कैप्टन गब्बर सिंह नेगी को टिहरी जिले का सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्रवासियों और पूर्व सैनिकों ने खुशी जाहिर की है।
चंबा में निवासरत सेवानिवृत्त कैप्टन गब्बर सिंह नेगी मूल रूप से विकासखंड जाखणीधार के निवासी हैं।
बताते चलें कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष कैप्टन बलबीर सिंह नेगी ने रिटायर्ड कैप्टन गब्बर सिंह नेगी को टिहरी जिले का पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।
अपने को जिला अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर गब्बर सिंह नेगी ने प्रांतीय अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि जिस उम्मीद और विश्वास के साथ मुझे टिहरी के जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है,उस पद की गरिमा रखते हुए मैं एक निष्ठावान फौजी के वसूलों पर चलते हुए संगठन की मजबूती व जनता के हितों के लिए अपने काम में खराब उतरने का प्रयास करूंगा।
रिटायर्ड कैप्टन गब्बर सिंह नेगी कोे पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश सिंह राणा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि श्री नेगी जी ने देश की सरहदों पर रहकर देश रक्षा में जिस तरह से अपना पराक्रम और काम का लोहा मनवाया है,उसी जज्बे के साथ काम करते हुए संगठन में वे अपनी विशेष पहचान बनाने में कामयाब होंगे।
कैप्टन नेगी के अध्यक्ष बनने पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा के अलावा प्रताप नगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी, पीसीसी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व विधायक बलबीर सिंह नेगी, जोत सिंह बिष्ट, कैप्टन निहाल सिंह रावत, पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला ,पूर्व प्रमुख जगदंबा प्रसाद रतूड़ी ,पूर्व जिलाध्यक्ष सूरज राणा ,पूर्व जिला अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट नरेंद्र चंद रमोला, नरेंद्र राणा ,विजय लक्ष्मी थलवाल, दर्शनी रावत ,देवेंद्र नौटियाल, शक्ति प्रसाद जोशी, उत्तम सिंह नेगी, राजेंद्र प्रसाद डोभाल, मान सिंह रौतेला, सबल सिंह राणा, कपिल जोशी ,हरिओम भट्ट ,डॉक्टर प्रकाश लाल ,आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।