देहरादून। प्रदेश में एक बार फिर आईएएस अधिकारियों के तबादलों किए गए हैं। आईएएस अफसरों के विभागों में लगातार फेरबदल के चलते अफसरों में हड़कंप है। जिलों में डीएम औए एसएसपी के दायित्व भी बदलने की कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नौकरशाही पर शुरू से ही कड़ा रूख अपनाया है जो अभी जारी है।
शनिवार को जारी तबादला लिस्ट में अल्मोड़ा के जिलाधिकारी भी बदल दिये गये है। नितिन सिंह भदौरिया की जगह अब वंदना सिंह अल्मोड़ा की नई जिलाधिकारी होंगी। राधा रतूड़ी अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा का दायित्व सौंपा गया है। वहीं दिलीप जावलकर स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली का प्रभार दिया गया है।
एमए मुरूगेशन से सचिव लघु सिंचाई का पदभार हटा दिया गया है। चन्द्रेश कुमार यादव से सचिव प्रभारी गन्ना चीनी एवं प्रबंध निदेशक उत्तराखंड शुगर फेडरेशन हटाकर डॉ. पंकज पांडेय को सचिव गन्ना एवं चीनी के साथ ही उत्तराखंड शुगर फेडरेशन के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है।