धारी। अगर हौसले बुलंद हो तो मंजिल हासिल हो ही जाती है, धारी विकासखण्ड की दुदुली पंचायत के ह्स्यालूकोट गांव निवासी कृषक प्रेम बल्लभ शर्मा की बेटी कविता शर्मा ने भी लाख परेशानियों के बाद जिंदगी का पहला पड़ाव हासिल कर लिया है। उंन्होने उत्तराखंड बोर्ड से इंटर की परीक्षा में 91 फीसदी अंक हासिल कर अपने परिवार सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
कविता हर रोज 8 किमी का पैदल सफर तय कर राजकीय इंटर कॉलेज बबियाड पड़ने के लिए जाती थी।जिसमे उनको काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता था, लेकिन उन्होंने हार नही मानी और अपनी पढ़ाई जारी रखी,जिसके बदौलत आज उनको ये उपलब्धि हासिल हुई है। कविता ने बताया कि वे आगे चलकर शिक्षिका बनाना चाहती है।
क्षेत्रीय ग्राम प्रधान कुमारी ललिता, क्षेत्र पंचायत सदस्य नानू ,प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल,क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्त्ता रमेश चन्द्र टम्टा, प्रधानाचार्य भवानी आर्य, कांग्रेस नेता मनोज शर्मा व क्षेत्रवासियों ने कविता को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।