हिमानी बोहरा@ बेतालघाट:
नैनीताल विधायक संजीव आर्या के दिशा निर्देशानुसार रविवार को ग्राम सभा सोंन गांव के तोक मल्याल गांव में विधायक प्रतिनिधि खुशाल सिंह हाल्सी ने ग्रामीणों से भेंट कर ग्राम वासियों की समस्याओ को सुना।
वहीं विधायक प्रतिनिधि खुशाल सिंह हाल्सी ने बताया कि कुछ दिनों से मल्याल गांव के ग्रामीण बिजली, पानी और सड़क की समस्याओं से जूझ रहे हैं जिनके समाधान के लिए विधायक संजीव आर्य ने उन्हें गांव में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने हेतु भेजा। इस दौरान विधायक संजीव आर्या ने फोन के माध्यम से ग्रामीणों का हाल जाना और समस्या का जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान मुख्य मोटर मार्ग से गांव तक मोटर मार्ग निर्माण के लिए 1 लाख़ की धनराशि दी और जल्द पानी के लिए योजना का प्राकलन तैयार कर जल आपूर्ति करने को कहा साथ ही धिमी लाईट से परेशान ग्रामवासियों से जल्द इस समस्या के समाधान का आश्वासन देकर संबंधित विभाग को गांव की समस्या से अवगत कराया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पवन बोहरा, बसगांव के पूर्व प्रधान विक्रम सिंह, अनूप सिंह नेगी, व झुगर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।