जोगीवाला चौक दुकानदार संर्घष समिति ने लगाया उत्पीड़न का आरोप
देहरादून। जोगीवाला चौक दुकानदार संर्घष समिति ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात की। जिसके बाद पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने देहरादून के जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता की। फोन पर उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि जिनकी रजिस्ट्री है उसे जांच करने के बाद ही कार्रवाई की जाए साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन को जो भी कार्रवाई करनी है तो वह दीपावली के बाद करे। क्योंकि व्यापारियों को त्योहारी सीजन है इसलिए व्यापारियों को उत्पीड़न न किया जाए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह दुकानदारों के साथ है किसी का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा। जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाने के नाम पर जोगीवाला चौक का चौड़ीकरण कर रहा है। पहले प्रशासन ने दुकानदारों को शिफ्ट करने के लिए कहा था। लेकिन अचानक से अतिक्रमण हटाने के नाम पर चौक के चौड़ीकरण का निर्णय लिया गया है। दुकानदारों की मांग है कि चौड़ीकरण के नाम पर लोगों का रोजगार न छीना जाए। प्रभावितों को अन्यत्र शिफ्ट करने के बाद ही चौड़ीकरण किया जाए। दुकानदारों का कहना है कि पहले प्रशासन मुआवजा देने की बात कर रहा था लेकिन अब वह भी मना कर दिया है। पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र से मिलने वालों में जोगीवाला चौक दुकानदार संर्घष समिति के अध्यक्ष महेश यादव, सौरभ कौशल, अशोक कुमार, पूर्ण पासी व अनिल सिद्ध आदि शामिल रहे।