रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस के लिए मोबाईल स्नेचिंग घटनाएं चुनौती बनी हुई थी। पुलिस ने घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 6 मोबाईल बरामद किए। कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही। बता दें कि क्षेत्र में मोबाईल स्नेचिंग की घटनाएं लगातार हो रही। लगातार बढ़ रही घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह की तलाश में पुलिस दबिश दे रही। चैकी प्रभारी रम्पुरा केसी आर्य टीम में शामिल कांस्टेबल अमित जोशी, महेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में चैकिंग कर रहे थे।
इसी बीच पुलिस को ब्लाक रोड पर एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस ने पीछा करते हुए पकड़ लिया। एक मौका देख भागने में सफल हो गया। एसएसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी ने बताया कि दोनों के पास से लूटे गए 6 मोबाईल बरामद हुए।
पुलिस पूछताछ में दोनों अपना नाम दूधिया नगर कैनाल कालोनी निवासी रोहित कश्यप और वार्ड 19 खेड़ा निवासी मान सिंह बताया। उन्होंने बताया कि मौके से फरार की तलाश की जा रही है। इधर कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि मोबाईल स्नेचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही। गिरफ्तार किए गए दोनों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही।