गौचर / चमोली।( ललिता प्रसाद लखेड़ा)
3000 तथा 1500 मीटर दौड़ में गैरसैंण का छात्र मनीष बना विजेता
नगरपालिका क्षेत्र गौचर के खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय जनपद स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में जनपद के नौ विकासखंडों के छात्र छात्राओं ने खूब दमखम दिखाया। क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल व पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट सहित विशिष्ट अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं मार्च पास्ट की सलामी लेते हुऐ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस दौरान छात्र – छात्राओं ने स्वगत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस मौके पर आयोजित गोला फेंक बालक वर्ग की प्रतियोगिता में गैरसैंण विकासखंड का छात्र पंकज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर देवाल विकासखंड का छात्र विक्रम सिंह रहा। 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में दशोली की कु. नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दूसरे नंबर पर नारायणबगड़ ब्लॉक की नीलम रही। इसी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में कर्णप्रयाग विकासखंड का दीपक चौधरी व पियूष डिमरी ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में प्रथम स्थान पर थराली विकासखंड, द्वितीय स्थान पर देवाल विकासखंड रहा।
3000 मीटर दौड़, बालक वर्ग में गैरसैंण का छात्र मनीष ने प्रथम तथा इसी विकासखंड के दिव्यांशु
द्वितीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहा। 1500 मीटर दौड़, बालक वर्ग की प्रतियोगिता में गैरसैंण के छात्र मनीष ने प्रथम तथा देवाल विकासखंड का छात्र प्रदीप ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली कुलदीप गैरोला की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई प्रतियोगिता में क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल, पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट, कमान अधिकारी 66 आरसीसी गौचर, जिला खेल समन्वयक के. सी. पंत, क्रीड़ा संयोजक डॉ के. एस. भंडारी, प्रधानाचार्य राइका गौचर, ब्लॉक समन्वयक जयकृत रावत, मैदान निर्माण समिति के संयोजक राजेन्द्र नेगी, प्रदीप नेगी, सुरेन्द्र सती, विनोद नेगी, गोपाल बिष्ट, किरन नेगी, गजपाल रावत आदि शिक्षक शिक्षिकाऐं मौजूद रहे।