- जगन्नाथ धाम आश्रम में मनाया गया गुरूजन स्मृति समारोह
हरिद्वार। भीमगौडा स्थित जगन्नाथ धाम में गुरुजन स्मृति समारोह के अवसर पर साकेतवासी बाबा साहिब सरयूदास, साकेत वासी महामंडलेश्वर स्वामी जगन्नाथ महाराज, साकेतवासी श्रीमहंत पूर्णदास महाराज की पुण्यतिथि संत समाज के सानिध्य में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस दौरान बाबा हठयोगी महाराज ने कहा कि संतों का जीवन निर्मल जल के समान होता है। महापुरुषों ने सदैव ही समाज को नई दिशा प्रदान की है। जगन्नाथ धाम अपने सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाज का मार्गदर्शन करता आ रहा है। महंत अरुण दास महाराज ऊर्जावान संत है जो अपने गुरुओं के जीवन का अनुसरण कर राष्ट्र को उन्नति की ओर अग्रसर करने में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। श्री चेतन ज्योति आश्रम के अध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने कहा कि साकेतवासी बाबा सरयूदास, साकेत वासी महामंडलेश्वर स्वामी जगन्नाथ एवं साकेतवासी श्रीमहंत पूर्णदास महाराज वैष्णव संप्रदाय के गौरव थे। जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए समर्पित किया ऐसे महापुरुषों को संत समाज नमन करता है। जगन्नाथ धाम के महंत अरुण दास महाराज ने कार्यक्रम में पधारे सभी संत महापुरुषों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज को एकता के सूत्र में बांधने में संतों ने सदैव ही अग्रणी भूमिका निभाई है। संत महापुरुष अपने ज्ञान और विद्वत्ता के माध्यम से समाज का मार्गदर्शन कर जगत का कल्याण कर रहे हैं। संतो द्वारा प्राप्त ज्ञान से व्यक्ति अपने कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि अपने गुरुओं की प्रेरणा से धर्म के संरक्षण संवर्धन में योगदान देते हुए समाज की सेवा करना ही उनके जीवन का मूल उद्देश्य है। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी हरीचेतनानंद, महंत गुरमीत सिंह, स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी हरिहरानंद, स्वामी दिनेश दास, महंत मोहन सिंह, महंत तीरथ सिंह, महंत रघुवीर दास, महंत सूरज दास, महंत बिहारी शरण, महंत अंकित शरण, महंत शंभू दास, महंत प्रहलाद दास, महंत दुर्गादास, राजमाता आशा भारती, महंत केशवानंद, महंत श्यामप्रकाश, स्वामी विनोद महाराज सहित बड़ी संख्या में संत महंत उपस्थित रहे।