रुड़की। हरिद्वार जिले के रुड़की में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर एक टायर की दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसके बाद घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम द्वारा आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी सलीम पुत्र अब्दुल हक ने मोहनपुरा में टायर की दुकान खोली है। प्रतिदिन की तरह सलीम अपनी दुकान बंद कर गुरुवार की शाम को अपने घर चला गया था। शुक्रवार की सुबह सलीम की दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद कंट्रोल रूम रुड़की को सूचना मिली कि हरिद्वार-दिल्ली हाइवे पर स्थित मोहनपुर गांव में एक दुकान में भयंकर आग लगी हुई है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि मोहनपुरा में सड़क किनारे एक टायर के खोखे में भयंकर आग लगी हुई थी। आग इतनी भयंकर थी कि खोखे के अंदर से भयंकर लपटें निकल रही थी। इसके बाद दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।