चमोली। ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होने अयोध्या पहुंचेंगे। अयोध्या पहुंचकर वासुदेवानंद सरस्वती भगवान राम के दिव्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रतिभा करेंगे। जानकारी देते हुए शंकराचार्य के निजी सचिव ने बताया की जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे भगवान श्री राम के भाव और दिव्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रतिभा करके सभी सनातन धर्मावलंबियों का प्रतिनिधित्व करेंगे। शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती श्री राम मंदिर आंदोलन के कार सेवक भी रहे हैं।
जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने कहां की श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह करोड़ सनातनियों के लिए बेहद यादगार क्षण और अभूतपूर्व प्रसन्नता का विषय है उन्होंने कहा कि करोड़ों सनातनियों के साथ वे भी अपने आप को धन्य महसूस कर रहे हैं कि उनके रहते हुए रामलाल अपने भव्य और दिव्या मंदिर में विराजने जा रहे हैं। हर सनातनी को है प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण दिया गया है।
ज्योतिष पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा कि भारत के हर सनातनी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पधारने का निमंत्रण है भगवान श्री रामचंद्र हर भारतवासी के आराध्य है ऐसे में हर सनातनी भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।