रुद्रप्रयाग। शुक्रवार रात मयाली-कोठियाड़ा तैला मोटर मार्ग पर डंफर गहरी खाई में गिरने से चालक सहित दो की दर्दनाक मौत हो गई। डंपर निर्माण सामग्री छोड़कर वापस कोठियाड़ा गांव आ रहा था। सूचना पर देर रात ही आपदा प्रबंधन टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खाई से शव को निकाला। शुक्रवार रात लगभग साढ़े बाहर बजे एक डंपर मयाली-तैला मोटर मार्ग पर पांजणा के पास तैला से लौट रहा था। इस दौरान पांजणा के साथ डंफर अनियमंत्रित होकर सड़क से गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आपदा कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और डंपर में सवार चालक 62 वर्षीय गोपाल दत्त पुत्र सूर्यमंणी दत्त भट्ट निवासी कोठियाड़ा जिला रुद्रप्रयाग और 49 वर्षीय धनसिंह पुत्र जयसिंह निवासी जखोली जनपद रुद्रप्रयाग के शव को खाई से निकाला। रेस्क्यू टीम का कहना है कि दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। दोनों शवों का पंचनामा करने के बाद पोस्टमॉर्टम किया गया। जिसके बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि चालक गोपाल दत्त, कोठियाड़ा का निवासी है। रात्रि को कोठियाड़ा से 12 किमी आगे तैला में निर्माण सामग्री छोड़ कर वापस अपने घर कोठियाड़ा लौटते समय दुर्घटना का शिकार हो गया। पांजणा, कोठियाड़ा से पांच किमी की दूरी पर है।