डोईवाला। गणतंत्र दिवस के दिन डोईवाला शुगर मिल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम में सुरक्षाकर्मी से गलती से फायर हो गई। जिससे गोली सीधे शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह को लगी। आमतौर पर गोली लगने पर अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है। गोली लगने वाला व्यक्ति आशंकित हो जाता है। मगर डोईवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह गोली लगने के बाद भी घबराये नहीं। उन्होंने जज्बा दिखाते हुए घायल हालत में ही तिरंगा फहराया। जिसके बाद राष्ट्रगान भी पूरा किया।
पीसीएस अधिकारी के पेट में लगी गोली: ध्वज फहराने और राष्ट्रगान खत्म होने के बाद मौके पर मौजूद लोग आनन-फानन में उनके पास पहुंचे। लोगों ने देखा फायर में दिनेश प्रताप सिंह को पेट और हाथ में गोली लगी है। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
वहीं, गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में हुई इतनी बड़ी लापरवाही के बाद प्रशासन ने बैठक बुलाई। सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। जिसमें सुरक्षा कर्मी की बड़ी लापरवाही सामने आई। जिसके बाद फायर करने वाले सुरक्षा कर्मी को तुरंत सस्पेंड कर उसके खिलाफ जांच बिठा दी गई है। वहीं, इस घटना के बाद शुगर मिल में ध्वज फहराने के बाद हर्ष फायरिंग की परंपरा को भी खत्म कर दिया गया है।
मामले में आरोपी सुरक्षा गार्ड के खिलाफ डोईवाला कोतवाली में मामला भी दर्ज किया गया है। जिसकी जांच डोईवाला पुलिस कर रही है। डोईवाला कोतवाल होशियार सिंह ने बताया मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आरोपी सुरक्षा कर्मी सुभाष वर्मा के खिलाफ डोईवाला कोतवाली में 26/24 धारा 338 भा द वि व आर्म्स एक्ट में मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।