देहरादून। प्रदेश में कुछ दिनों से मानूसन खूब बरस रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदान तक कई स्थानों पर अतिवृष्टि के कारण काफी नुकसान भी हुआ है। अब माैसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि उत्तराखंड में एकबार फिर से मौसम के तेवर तल्ख हो सकते हैं। राजधानी देहरादून समेत कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। सोमवार से तीन दिन राज्य के ज्यादातर इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
उधर लगातार हो रही बारिश से बदरीनाथ हाईवे भनेरपानी, छिनका और क्षेत्रपाल में भूस्खलन के चलते बंद है। वहीं, प्रदेशभर में कुल 144 संपर्क मार्ग अब भी बाधित हैं। जिससे कई गांवों में रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित है। इस बीच पहाड़ों में बंद पड़े मार्गों को खोलने का कार्य भी जारी है। कुछ स्थानों पर संपर्क मार्ग पिछले तीन दिन से बाधित हैं। खासकर उत्तरकाशी में सर्वाधिक 52 मार्ग बंद पड़े हैं। इसके अलावा चमोली में 24 और पौड़ी में 22 मार्गों पर आवाजाही ठप है।