वाचस्पति रयाल @ नरेंद्रनगर। कक्षा 6 से 10 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता के लिए विगत 15 जुलाई से नामांकन प्रारंभ हो चुका है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा ने बताया कि हर विद्यालय के संस्था अध्यक्ष अपने विद्यालय के 5 छात्र-छात्राओं के नवाचारी आइडियाज के साथ योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन नामांकन सुनिश्चित करें।
वर्मा ने कहा कि चयनित आइडिया पर बच्चे को 10 हजार का पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
उधर इस योजना कार्यक्रम के जिला समन्वयक अलख नारायण दुबे ने बताया कि जब से यह योजना लागू की गई है तब से बच्चों में वैज्ञानिक अभिरुचि बढ़ी है। और उन्होंने एक से एक मॉडल तैयार कर इस क्षेत्र में होने वाली प्रतिस्पर्धा को नया स्वरूप दिया है।
दुबे ने समस्त अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों के अभिनव विचारों के साथ वेब पोर्टल पर विद्यालय के माध्यम से नामांकन कराने में रुचि लें और विद्यालयों से संपर्क स्थापित करें ताकि कोई होनहार बच्चा इस प्रतियोगिता से वंचित ना रह जाए।