नई दिल्ली:-तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को जनता को राहत प्रदान करते हुए वाणिज्यिक तरल पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत 135 रुपए कम कर दी। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिलहाल कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, एलपीजी के 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत घटकर दिल्ली में 2,219 रुपए, कोलकाता में 2,322 रुपए, मुंबई में 2,171 रुपए और चेन्नई में 2,373 रुपए हो गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पिछले महीने वाणिज्यिक सिलेंडर के दामों में दो बार वृद्धि की गई थी। दामों में पहली मई को 102 रुपए और 19 मई को आठ रुपए का इजाफा किया गया था। उधर, 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर न सस्ता हुआ है और न ही महंगा।