बड़कोट। प्रदेश कांग्रेस के महासचिव पूर्व पालिका अध्यक्ष अतोल रावत ने एनएच और पीडब्ल्यूडी विभाग के वर्षों पुराने कार्यालय एवं आवासीय भवनों के निर्माण को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा। सीएम को लिखे पत्र में पूर्व पालिका अध्यक्ष ने कहा कि एनएच और पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यालय एवं आवासीय भवन वर्षों पुराने होने के कारण जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। स्थानीय स्तर में समय-समय पर कार्यालय एवं आवासीय भवनों के निर्माण की निरन्तर मांग चली आ रही है, लेकिन अपेक्षित कार्यवाही नहीं हो पायी। दोनों विभागों के कार्यालय मुख्य बाजार से लगे हुए हैं जिसके चलते आय दिन बाजार में ट्रेफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। पूर्व पालिका अध्यक्ष ने अपने पत्र में सुझाव दिया कि दोनों विभागों के भवनों का निमार्ण इस तरह से किया जाना चाहिए कि प्रथम एवं द्वितीय तल पर कार्यालय एवं आवासीय भवन तथा प्रथम तल के नीचे वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था बन सके। उन्होंने कहा कि यदि इस सुझाव के अनुरूप दोनों विभागों के कार्यालय और आवासीय भवनों का निर्माण होता है तो व्यापारीयों, व्यवसायों और स्थानीय जनता को राहत मिल सकती है। पूर्व पलिका अध्यक्ष ने पत्र के द्वारा सीएम धामी से दिए गए सुझाव के अनुरूप एनएच और पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यालय एवं आवासीय भवनों के निर्माण की शीघ्र मांग की है।